असफलता से दुखी न होयें !

असफलता से दुखी न होयें !
अभी मेरे पास एक पुराने ढंग का फ़ोन है, जिसकी बैटरी जल्दी-जल्दी डाउन हो जाती है ! इसलिए कभी आप फोन करें और आपसे बात ना हो तो मुझे माफ़ कर दें ! जल्दी ही मैं दूसरा फोन ले लूंगा या इसी फोन में नयी बैटरी डलवा लूंगा !

पर फिर भी खुशी है कि लोग मुझे फोन कर रहें हैं ! ऐसे ही कल एक फोन आया ! कोई गुप्ता जी थे - जिन्होंने नागपुर से मुझे फोन किया था !
कहने लगे - आपकी वेबसाइट देखी ! अच्छी है ! लेख भी पढ़े ! बहुत अच्छे हैं ! पर आपकी यह मेहनत बेकार है ! आप अपना पैसा बरबाद कर रहे हैं ! कोई आपकी मदद भी नहीं करेगा !

मैंने कहा कि पर आप तो मेरी मदद कर रहें है !
गुप्ताजी बोले - मैं कहाँ आपकी मदद कर रहा हूँ ?

मैंने कहा - आपने मुझे फोन किया - यह भी मेरी एक तरह से मदद है ! मुझे सन्तोष है कि हमारी वेबसाइट देखी तो जा रही है ! वह बोले - अरे मैंने तो आपको समझाने के लिए फोन किया है ! हिंदुस्तान की पब्लिक बड़ी ढीठ है ! अच्छी बातें लोगों की समझ में नहीं आती हैं ! मसलन यह समझ लीजिये कि कोई बदमाश किसी के कपड़े फाड़ रहा है तो लोग जिसके कपड़े फट रहे होते हैं - उसकी हालत पर मज़े लेने के लिए तो खड़े हो जाएंगे, मदद के लिए - बदमाश से टकराने कोई आगे नहीं आएगा !

"आती हैं, लोगों को अच्छी बातें भी समझ में आती हैं !" मैंने कहा -"इसका सबसे बड़ा उदाहरण आप खुद हैं, वरना आप मुझे फोन नहीं करते ! और रही बात बदमाश से टकराने की तो मैं लोगों को अपने अन्दर के बदमाश से टकराने और उसे हराने के लिए तैयार कर रहा हूँ - जो उन्हें अपनी जीवन-लीला समाप्त करने के लिए- आत्महत्या करने के लिए उकसाता है !

"आप पागल हैं !" कहकर उन गुप्ता जी ने फोन काट दिया !
तो क्या मैं महज़ एक आदमी के कहने से स्वयं को असफल मान लूँ ?
नहीं, ऐसा तो मैं हरगिज़ भी नहीं करूंगा !

जब तक मुझे सफलता नहीं मिलती, अपने प्रयास जारी रखूँगा ! यही मैं आप सबसे कहना चाहता हूँ !
आप परीक्षा में असफल हों ! प्रेम में असफल हों ! व्यापार में असफल हों ! बीमारी अथवा गृहकलह के कारण ज़िन्दगी के मोर्चे पर असफल हों या किसी अन्य कारण से किसी भी क्षेत्र में असफल हों - कोई भी असफलता इतनी बड़ी नहीं होती कि उसके लिए खुद को दुखी किया जाए !

अभी मैं बहुत ज्यादा विवरण पेश नहीं करूंगा ! विवरण अगले किसी लेख में विस्तार से दूंगा तो भी तीन उदाहरण आपके सामने पेश कर रहा हूँ !
पहला उदाहरण अब्राहम लिंकन का है ! वे दो बार सीनेट के चुनाव में असफल हुए। उस से पहले अब्राहम लिंकन ने बीस साल तक असफल वकालत की ! लेकिन अपनी किसी भी असफलता की उन्होंने परवाह नहीं की ! उसे दिल से लगाकर उदास या दुखी नहीं हुए ! अंततः वह अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति बने ! अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय लिंकन को ही जाता है।

दूसरा उदाहरण मैं आज की पीढ़ी के लोकप्रिय हीरो सलमान खान का देना चाहूंगा ! सलमान खान के नाम से बहुत से असफल प्रेम प्रसंग हैं ! लेकिन प्रेम-सम्बन्धों की असफलता ने सलमान खान को तोड़ा नहीं ! उसका फ़िल्मी कैरियर तबाह नहीं हुआ ! यह मत समझिये कि प्रेम करना फिल्म कलाकारों की आदत होती है ! वे भी इन्सान ही होते हैं ! उनके सीने में भी वैसा ही दिल होता है - जैसा कि हमारे आपके सीने में ! वो दिल भी धड़कता है ! उसे भी प्यार होता है ! वह भी दुखी होता है !
सलमान खान आज अन्य सभी हीरोज से बहुत आगे दौड़ रहा है ! क्यों ?

क्योंकि उसने प्रेम की असफलता को अपने हृदय का रोग नहीं बनाया ! दुखी होकर उसने ज़िन्दगी से हार नहीं मानी !
तीसरा उदहारण धीरू भाई अम्बानी का है ! जो एक बहुत साधारण घर में जन्मे, किन्तु आगे बढ़ने की ख्वाहिश ने उन्हें कभी हारने नहीं दिया !

आप क्या बनना चाहते हैं ? असफलता से दुखी होकर हिम्मत हारने वाले बुजदिल इन्सान ! या हर मुसीबत से - हर असफलता से लड़कर आगे निकलने वाले इन्सान ? फैसला खुद आपने करना है ! पर अपनी असफलताओं से दुखी होकर नहीं ! शान्तिपूर्वक आगे की राह तलाशते हुए !

Contact here for advertise

Contact

  • YOGESH MITTAL
  • Shop No: 26, Pocket : F
  • G-8 Area
  • Hari Kunj, Hari Nagar
  • New Delhi
  • Pin-110064

  • Website developed by
  • PINKI SINGHANIA

Contact here for advertise

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

Contact here for advertise